WhatsApp का सर्वर हुआ डाउन

आपको बता दें कि पिछले सवा घंटे से व्हाट्सएप सर्विस बंद है | भारत सही ऐसे कई देश हैं जहाँ WhatsApp की सर्विस डाउन है | व्हाट्सएप पर ना तो कोई मैसेज आ रहा है और ना ही मैसेज कोई जा पा रहा है यह पेर्सोनल मैसेज में हि नहीं  बल्कि जो ग्रुप होता है उसमें भी मैसेज भेजने में परेशानी हो रही ,ना ही कोई मैसेज यह तस्वीर रिसीव कर पा रहे हैं और न ही भेज पा रहे हैं दोपहर तकरीबन 12:45 से समस्या शुरू हो और अब ठीक नहीं हो पाई है और यह भी बता दें कि भारत में कई ऐसे राज्य हैं खासकर दिल्ली कलकत्ता इसके अलावा मुंबई यहाँ पर सबसे ज्यादा ये समस्या देखने को मिल रही है I हालाँकि कारन क्या है अभी तक इनका ठीक से पता नहीं चल पाया है | कुछ तकनीसीयन कह रहें हैं की कुछ तकनीकी समस्या है जल्द ही ठीक हो जाएगी |

whatsapp-server-down


WhatsApp अब एक ऐसा माध्यम बन चुका है जिसका इस्तेमाल फोटोज, विडियो और डॉक्यूमेंट भेजने के लिए किया जाता है I  वहीँ आजकल लोग मेल के बजाय अपना ज्यादातर काम व्हाट्सएप से करते हैं ऐसे में इसका ऐसे सर्वर डाउन होना बड़ी समस्या पैदा कर सकता हैं I

WhatsApp डाउन होने से यूजर हुए परेशान

.भारत में बड़ी संख्या में लोग WhatsApp का इस्तेमाल जानकारी साझा करने के लिए करते हैं. बता दें कि WhatsApp एक मैसेजिंग और वीडियो कॉलिंग एप्लीकेशन हैं बड़ी संख्या में कर्मचारी अपने ऑफिस का काम भी WhatsApp के जरिए करते हैं और विभिन्न प्रकार का डेटा शेयर करते हैं. WhatsApp का सर्वर डाउन होने की वजह से इन लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

मेटा की तरफ से आया जवाब

WhatsApp का सर्वर डाउन होने के बाद मेटा की तरफ से कहा गया था कि हम जानते हैं कि वर्तमान में कुछ लोगों को मैसेज भेजने में समस्या हो रही है और हम जल्द से जल्द सभी के लिए WhatsApp को की सर्विस दोबारा चालू करने के लिए काम कर रहे हैं.

सर्वर डाउन होने का कारण पता नहीं

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सर्वर पर भार भी इसका बड़ा कारण हो सकता है. हालांकि, मेटा की तरफ से इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि WhatsApp का सर्वर डाउन क्यों हुआ था.