गूगल Dialer क्या है ?

इस ब्लॉग ही हेल्प से आज हम जानेगे की गूगल Dialer क्या  क्या होता है और यह क्या काम करता है ?

what-is-google-dialer

What is Google Dialer?

तो आपने देखा होगा या सूना होगा अब के जो नए बजट एंड्राइड फ़ोन आ रहे हैं उनमें जब हम कॉल रिकॉर्डिंग शुरू करते है तो वह बोलता है की this call is being recorded. (आप की कॉल रिकॉर्ड की जा रही है)

ऐसा गूगल Dialer की वजह से होता हैं |

पहली बात तो आप किसी फ़ोन में कॉल रिकॉर्डिंग की सुबिधा नहीं है लेकिन जिनमें है उनमें कॉल रिकॉर्डिंग शुरु करते है गूगल Dialer वार्निंग देने लगता है, यह वर्निग अगले व्याकी को सुनायी देती है की आप की कॉल रिकॉर्ड की जा रही है |

ये क्यों हो रहा है इसी चीज के बारे में आज हम बात करने वाले है |

देखो जो पहले फ़ोन आया करते थे वो हर कंपनी का फ़ोन अपने अलग-अलग Dialer देते थे आपको भी मालूम है अभी भी यही चल रहा है की सभी कंपनी का अपना अलग Dialer है , एंड्राइड तो है ही उसके आलावा Fun touch, Miui, color os , oneUI चल रहा है, एंड्राइड के ऊपर इनके अलग – अलग costomize सॉफ्टवेर चल रहे है अपने अपने Dialer चल रहे हैं आपको मालूम है की एंड्राइड एक ओपन सोर्स सिस्टम है , तो इसके ऊपर कुछ भी मॉडिफिकेशन करके कुछ भी बनाया जा सकता है बस इस चीज ही फायदा ये सारी फ़ोन  कंपनिया उठाती हैं और अपने मन सॉफ्टवेर और Dialer वगैरह बनाकर तैयार कर देती हैं | क्युकी इनको दूसरे का डाटा भी तो चुराना है इसलिए ये अपने सॉफ्टवेर और Dialer आदि डाल देते हैं| इनके जितने भी UI हैं उनमे डाटा चुराने के आरोप कई बार लग चुके हैं | अब गूगल ने ये देखा की भाई ये तो हमारे ही एंड्राइड के ऊपर पूरा अपना साम्राज्य बना रहे है मतलब अलग अलग लोग जैसे- मै MIUI का प्रयोग करता हु और मेरे सामने वाला अगला व्यक्ती MIUI का प्रयोग करता है तो वो कुछ ही डाटा आपस में शेयर कर सकते हैं मतलब ये अपना अलग ही चला रहे हैं एंड्राइड के ऊपर मतलब ऐसा नहीं हो रहा की जितने भी एंड्राइड हैं वो सब सेम सिस्टम चला रहे हो |

तो गूगल ने बोला की मेरे प्लातेफ़ोर्म में तुम्हे रहना है तो ये नहीं चलेगा आप लोग अपना –अपना Dialer नहीं चला सकते, अब से सभी एंड्राइड मोबाइल में गूगल का Dialer ही डल के आएगा फिर चाहे वो जो भी या जिस भी कंपनी का फ़ोन या UI हो सब में हमारे कंपनी का Dialer ही चलेगा |

वैसे कॉल रिकॉर्डिंग ना करने की एक वजह भी है की आप ऐसे बेवजह किसी की कॉल रिकॉर्ड नहीं कर सकते हो इसमें पर्सनल पPrivecy का खतरा भी है और यदि आपको रिकॉर्ड करना ही है तो उसको बता कर करना होगा उसकी परमिशन लेनी पड़ेगी |

मैं आशा करता हु की आपको पता चल गया होगा की अब केवल गूगल Dialer ही सभी एंड्राइड फ़ोन में आता है |