Tally का पुराना वर्जन डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे |-
- सबसे पहले अपना कोई एक ब्राउज़र ओपन करें
- सर्च बार में टाइप करें - Download tally ERP 9
- यहाँ पर आने के बाद थोडा सा नीचे जाये, जहाँ पर आपको लिखा हुआ मिलेगा -Do you want to download previous versions or support files.
- यहाँ आपको previous versions पर क्लिक करना है |
- क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको Install a Previous Version पर जाना है और यहाँ से आपको अपना मनपसंद टैली का वर्जन सेलेक्ट करना है |
- वर्जन सेलेक्ट करना के बाद install वाले बटन पर क्लिक कर देना है |
- इस प्रकार से आपका टैली सॉफ्टवेर डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा |
0 Comments